बैंक ऑफ महाराष्ट्र को “टॉप इम्प्रूवर” श्रेणी में पहला स्थान


बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) देश का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और श्री देबासीष पंडा, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय बैंक संघ द्वारा 09 सितंबर, 2020 को विडियो कॉन्फरेंसिंग द्वारा आयोजित शानदार समारोह ‘EASE 2.0 Award Winners’ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के बीच ‘टॉप इम्प्रूवर्स’ श्रेणी में पहला स्थान प्रदान किया गया। यह विशिष्ट सम्मान है और बैंक के सभी कर्मचारियों के एकजुट प्रयासों का प्रतिबिंब है। ईएएसई का मतलब एन्हांस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सीलेंस है।


यह उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी, 2020 को ‘UNVEILING OF EASE 3.0’ समारोह के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र को ‘फ्रंट-रनर्स इन टॉप इम्प्रूवर्स’ श्रेणी में दूसरा स्थान प्रदान किया गया था। इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कार्यनिष्पादन के आधार पर वर्ष 2018 के लिए भी ईएएसई अवार्ड प्राप्त किया था।


टिप्पणियाँ