सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा टाटा एआईए लाइफ देश में कोविड- 19 के उपचार हेतु सहायतार्थ हाथ बढाया

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश  के सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है तथा टाटा एआईए लाइफ इंश्युरंस  कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए लाइफ) , देश के अग्रणी जीवन बीमा सुरक्षा समाधान उपलब्ध करने वाली कंपनी है.  कोविड-19 महामारी प्रबंधन  के प्रयासों में सहयोग हेतु  दोनों एक साथ मिलकर हाथ बढ़ाया है.  इस प्रतिबद्धता के रूप में दोनों संस्थाओं ने साथ मिलकर मुंबई के अस्पतालों के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे , फेस मास्क, फेस शील्ड, सेनिटाइजर, डिस्पोजेबल चादरें तथा जल वितरण (वाटर डिस्पेन्सर) उपलब्ध कराए हैं, जिससे कि कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों की सेवा कर रहे स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके.



इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में श्री पल्लव महापात्र, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “ यह एक अच्छे उद्देश्य के प्रति एक छोटा सा प्रयास है और हम यह मानते हैं कि इस महामारी के प्रति राष्ट्रीय संघर्ष में हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए. बैंकर के रूप में हम भी आवश्यक सेवाओं का एक भाग हैं और यह हमारा उत्तरदायित्व है कि हम अपने देशवासियों के बेहतर जीवन के प्रति सुविचार रखें तथा बड़े पैमाने पर सहयोग करें. 


सम्बोधित करते हुए मुंबई की माननीय मेयर सुश्री किशोरी पेडणेकर ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के मॉडल ने मुंबई में इस महामारी को नियंत्रित करने में बीएमसी की किस प्रकार सहायता की, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अन्य देशों ने सराहना की है. उन्होने दोनो संगठनों को अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद दिया.


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए एच. वेकंटाचलम, एक्जीक्यूटीव वाइस प्रेसिडेंट तथा चीफ डिस्ट्रीब्यूशन अधिकारी, टाटा एआईए लाइफ ने कहा, “ सामाजिक रूप से उत्तरदायी संस्था होने के फलस्वरूप हम यह मानते हैं कि टाटा एआईए की भूमिका समाज को सहयोग और उनके बेहतर जीवन के लिए सामान्य से बहुत आगे है, मेरा देश मेरा योगदान पहल हमारे ग्राहक संरक्षण विशेष रूप से हमारे बहादुर स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सहयोग के लिए एक विस्तार है, हम अपने व्यावसायिक साझेदार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रति आभारी हैं, जिन्होने समाज सेवा के  प्रति हमारी प्रतिबद्धता हेतु,  हमें अपने साथ जोड़कर यह अवसर प्रदान किया है.


टिप्पणियाँ