एनएचपीसी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


एनएचपीसी लिमिटेडभारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की एक 'मिनीरत्नश्रेणीउपक्रम में दिनांक 15 अगस्त 2020 को भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाया गया।समारोह की शुरुआत एनएचपीसी कार्यालय परिसरफ़रीदाबाद में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक .केसिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण  राष्ट्रीय गान से हुई। इस अवसर पर निदेशक (परियोजनाएं) रतीश कुमारनिदेशक (कार्मिक) एन.केजैननिदेशक (वित्त) एमकेमित्तलनिदेशक (तकनीकी), वाई.केचौबे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, ए.के. श्रीवास्तव के साथ अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया।


इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकएनएचपीसी, ए.के. सिंह ने पूरे एनएचपीसी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं को याद करना चाहिए जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन के अलावाएनएचपीसी अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों में विकास की लौ जला रही है। उन्होंने सभी से एनएचपीसी और राष्ट्र के लाभ के लिए एक टीम के रूप में कार्य करने की अपील की।


इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकएनएचपीसी ने एनएचपीसी की मेडिकल सर्विसेज डिवीजन को  प्रशंसा पत्र प्रदान  किया एवं एनएचपीसी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्तमान कोविड19 महामारी  से लड़ने में उनके  उत्कृष्ट  योगदान  के लिए कोरोना  वारियर्स की सैनिटाइजिंग  टीम को भी  सम्मानित किया।


टिप्पणियाँ