दिल्ली अध्यापक परिषद द्वारा नव नियुक्त शिक्षा निदेशक का अभिनन्दन
 


दिल्ली अध्यापक परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय जी को तुलसी जी और अजवायन जैसे औषधीय पौधे भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष वेद प्रकाश,महामंत्री राजेन्द्र गोयल,राजकीय निकाय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह मावी व सहायता प्राप्त निकाय अध्यक्ष राजेश पालीवाल, मंत्री डॉ शरद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।


शिक्षा निदेशक महोदय की ऊर्जा और काम करने की शैली तथा समस्या समाधान की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण, विचारशीलता,सहृदयता  और आत्मीय पूर्ण व्यवहार की  दिल्ली अध्यापक परिषद सराहना करती है। स्वागत के पश्चात विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्च हुई और समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक बैठक करने का आश्वासन उन्होंने दिया और इनके शीघ्र समाधान करने में परिषद का सहयोग मांगा।

       विद्यालय में सभी अध्यापकों को बुलाए जाने  के सवाल पर उन्होंने  इसका खंडन किया और कहा कि विद्यालय प्रमुख छात्र  एवं शिक्षा हित में आवश्यक कार्य हेतु कुछ  संबंधित शिक्षकों को बुलाएं ताकि विद्यालय कार्य  प्रभावित न हों।

        विद्यालय निरीक्षण के संबंध में अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा कि उनके निरीक्षण कार्यक्रम का परिषद स्वागत करती है ,इसका उद्देश्य विद्यालय  व्यवस्था में जो कमियाँ हैं उसे मिलकर समाधान करने की दिशा में एक कदम होगा और इससे विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनेगा। इस पर निदेशक महोदय ने कहा कि किसी को  भी डरने या घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है ।हम सभी मिलकर ही शिक्षा विभाग को आगे ले जा सकते हैं।इसलिए सहयोग और सकारात्मकता की आवश्यक्ता है।इसके साथ ही निम्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई-


  1. Recruitment rules, travelling allowences,Earned leave,promotion आदि विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश हों जिससे सभी विद्यालयों मे एक जैसा काम हो सके व सकारात्मकता का वातावरण बने।

  2. प्रोन्नति सूची शीघ्र जारी हों और उन्हें तत्काल प्रभाव से विद्यालय दिए जाएं ताकि छात्र लाभान्वित हो सकें।

  3. प्रोन्नत अध्यापक के विद्यालय में अगर संबंधित विषय  में रिक्ति है तो उसी विद्यालय में नियुक्ति दे दिए जाएं।

  4. प्रोन्नत हुए 64 अध्यापकों को जो 2018 के मई माह से PGT  के पद पर कार्यरत हैं, उनको पुनः TGT के पद पर भेजना उनके मनोबल को गिराना होगा इसलिए उन्हें PGT के पद पर ही समायोजित किया जाना चाहिए।

  5. Covid 19  के कार्य में लगे सभी अध्यापक/ कंप्यूटर शिक्षक को तुरंत विद्यालय बुलाए जाएं।

  6. NON plan  दाखिले की  प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ किए जाएं ताकि छात्रों को पढ़ाई का  नुकसान न हों।

  7. शिक्षक/उप प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य के ऑनलाइन स्थानांतरण शीघ्र प्रारम्भ किए जाएं।

  8. अप्रैल से अब तक TA न काटने के स्पष्ट दिशानिर्देश दिए जाएं।

  9. MACP के लिए बेंचमार्क  बदलकर अध्यापकों को शीघ्र लाभ दिए जाएं।

  10. सहायता प्राप्त निकाय विद्यालयों में शिक्षाविद को मैनेजर बनाने,मेडिकल क्लेम में 5 प्रतिशत की राशि न लेने,वेतन के लिए 100 प्रतिशत राशि शिक्षा विभाग  वहन करे,नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो आदि अनेक विषय उठाए गए।


बातचीत काफी सकारात्मक,सार्थक और आत्मीयतापूर्ण रहा।

सभी बिंदुओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन उनके द्वारा मिला है।.                                 

-अजय कुमार सिंह

अध्यक्ष,राजकीय निकाय

दिल्ली अध्यापक परिषद

टिप्पणियाँ