बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा लोन लाइफसाइकल मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) देश का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। बैंक ने स्वचालित ऋण संवितरण के लिए एक संगठनात्मक ट्रांस्फॉरमेशन पहल के रूप में एंटरप्राइज वाइड लोन लाइफसाइकल मैनेजमेंट सिस्टम (LLMS) आरंभ किया है। बैंक की संपूर्ण ऋण वितरण प्रणाली को डिजिटल बनाने के लिए बैंक के प्रयासों की दिशा में यह एक बड़ी पहल है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री ए. एस. राजीव ने पुणे स्थित प्रधान कार्यालय से संपूर्ण बैंक में एलएलएमएस रोलआउट का शुभारंभ किया। एलएलएमएस के शुभारंभ कार्यक्रम में बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त टम्टा और श्री नागेश्वर राव वाई. तथा प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधकगण और बैंक के फील्ड अधिकारियों ने भी सहभाग लिया। 
इस अवसर पर श्री राजीव ने कहा कि ऋण प्रबंधन सोल्यूशन परिचालन लागत को कम करेगा, ऋण प्रस्तावों के टर्न अराउंड टाइम (टीएटी) को न्यूनतम करेगा, ऋण मूल्यांकन की गुणवत्ता में सुधार करेगा और ग्राहक आउटरीच में संवर्धन तथा परेशानीमुक्त ऋण प्रदान करने में वृद्धि करेगा। भविष्य में, ग्राहक अपने ऋण अनुरोध को ऑनलाइन मोड में दर्ज कर सकते हैं और रियल टाइम आधार पर अपने ऋण आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ