कोविड-19 महामारी के विरूद्ध देशव्यापी मुहिम के तहत एनएचपीसी की अगुवाई में केंद्रीय क्षेत्र विद्युत उपक्रमों द्वारा आरा की जनता के लिए आवश्यक सामान की व्यवस्था


श्री आर.के. सिंह माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं राज्य मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता के दिशानिर्देश पर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध देशव्यापी मुहिम के तहत एनएचपीसी की अगुवाई में विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले छह उपक्रमों ने आरा की जनता के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इन केंद्रीय क्षेत्र विद्युत उपक्रमों के नाम हैं– एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफ़सी, पावरग्रिड, आरईसी तथा एसजेवीएनएल। 


उपलब्ध कराए जाने वाले आवश्यक सामान में शामिल है – एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, दो पोर्टेबल ईसीजी मशीन, चार कार्डिएक मॉनिटर, चार कार्डिएक बेड, दस इनफ्यूज़न पम्प, पाँच सक्शन मशीन, छह नेबुलाइज़ेशन मशीन, चालीस सीपीएपी मास्क, एक ऑटो एनालाइज़र सीबीसी मशीन, एक बायोकेमिस्ट्री मशीन, एक डी-डिमर/1एल-6/सीआरपी/ट्रोपोनीन मशीन तथा 1000 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट।


आज कृषि भवन, आरा में जिलाधिकारी, भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा के द्वारा उपरोक्त सामान में से चार कार्डिएक मॉनिटर, चार कार्डिएक बेड, पाँच इनफ्यूज़न पम्प, पाँच सक्शन मशीन, छह नेबुलाइज़ेशन मशीन, पाँच सीपीएपी मास्क, एक डी-डिमर/1एल-6/सीआरपी/ट्रोपोनीन मशीन, चार मॉनिटर स्टैंड तथा एक पैकेट रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट सदर अस्पताल, आरा को सूपुर्द कर दिया गया। शेष सामान भी तीन-चार दिनों के अंदर सदर अस्पताल, आरा को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस सहयोग से आरा के निवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।


टिप्पणियाँ