एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी द्वारा एनएचपीसी आवासीय परिसर, फरीदाबाद में 'वन महोत्सव 2020, एक वृक्षारोपण अभियान' के तहत परिसर को एक 'हरित परिसर' बनाने के उद्देश्य से 11.07.2020 को 'अपना पेड़' कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने अपनी पत्नी श्रीमती सुधा सिंह के साथ पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएँ), श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक) अपनी पत्नी श्रीमती शर्मिला जैन के साथ, श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त) अपनी पत्नी श्रीमती माया मित्तल के साथ, श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी) तथा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री ए.के. सिंह ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में पेड़ों के महत्व और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे सभी से कम से कम एक पौधे की देखभाल करने के लिए आग्रह किया, जिससे परिसर को हरित परिसर बनाने में मदद मिलेगी। इस पहल के अंतर्गत 200 से अधिक पौधे लगाए गए और प्रतिभागियों में अन्य 200 पौधे वितरित किए गए । पौधों में आम, आंवला, अमरूद, अश्वगंधा, चंपा, अमलतास आदि को विशेष रूप से उनके औषधीय और बागवानी महत्व के लिए चुना गया था।
.jpg)