दिनेश  भगत ने  भारतीय जीवन बीमा निगम, उत्तर क्षेत्र  नई दिल्ली के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया .


दिनेश  भगत ने  भारतीय जीवन बीमा निगम के  उत्तरी क्षेत्र, जिसके अंतर्गत दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लेह, पंजाब, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ आतें हैं, का अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है इससे पूर्व श्री भगत पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के क्षेत्रीय प्रबन्धक रहे हैं, जिसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल, असम , सिक्किम, मेघालय , मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार आतें हैं.


दिनेश भगत 1985 में भारतीय जीवन बीमा निगम में 14 बैच के डायरेक्ट रिक्रूट ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुये. श्री भगत दिल्ली विश्वविद्यालय से वित्त एवं वाणिज्य के क्षेत्र में ओनर्स ग्रेज्युट हैं.  निगम में अपने उत्कृष्ट कार्यकाल के दौरान , उन्होंने लगभग 26 वर्षों तक विपणन के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.


स्व प्रेरित और परिणामोंन्मुखी विपणन जानकार होने के फलस्वरूप उन्होंने विपणन, पेंशन एवं समूह योजनाओं और कार्मिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्हें विपणन और मानव संसाधन का भी ब्यापक अनुभव हैं 


उन्होंने निगम के प्रमुख पदों पर रहते हुये निगम की सेवा की है जिसमें विपणन प्रबंधक गाँधी नगर, वरिष्ठ  मंडल  प्रबंधक (प्रभारी)  बड़ोदरा, लुधियाना और दिल्ली मंडल –तृतीय, प्रादेशिक प्रबंधक (विपणन) पश्चिम क्षेत्र  और प्रादेशिक प्रबंधक (कार्मिक ) उत्तर क्षेत्र  शामिल है.


श्री भगत का पेंशन एवं समूह योजना विभाग में कार्य का वृहद् अनुभव रहा है . वे प्रादेशिक प्रबंधक (पेंशन एवं समूह योजना) उत्तर क्षेत्र नई दिल्ली एवं  प्रमुख ( पी . एंड जी एस .) केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.


टिप्पणियाँ