बैंक ऑफ महाराष्ट्र का महामोबाइल ऐप के माध्यम से सावधि जमाराशियों पर ओवरड्राफ्ट का ऑफर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) देश का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है और इसे विशेष रूप से ग्राहक-उन्मुख सेवाओं के लिए पहचाना जाता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस महामारी के बीच बचत जमा खाता रखने वाले अपने वैयक्तिक ग्राहकों के लिए सावधि जमाराशि के प्रति ओवरड्राफ्ट (ओ.डी.) सुविधा आरंभ की है। ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत सावधि जमाराशियों के मूल्य के 90% तक की राशि वैयक्तिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी जिस पर सावधि जमा दर के ऊपर 2% अतिरिक्त ब्याज लगेगा।


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस महामारी के दौरान ग्राहकों सहायता हेतु सावधि जमाराशि के प्रति ओवरड्राफ्ट (ओ.डी.) सुविधा के आरंभ की घोषणा की है। ओवरड्राफ्ट सुविधा घर बैठे सुविधाजनक तरीके से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महामोबाइल ऐप का प्रयोग कर तीन सरल चरणों में प्राप्त की जा सकती है।


ग्राहक ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत सावधि जमाराशि के मूल्य के 90% की राशि प्राप्त कर सकता है, जिससे सावधि जमाराशि रसीद लिक्विडेट किए बिना रकम प्राप्त करने में ग्राहक को सुविधा होगी। ग्राहक के लिए सावधि जमाराशियों पर लागू ब्याज की दर अर्जित करना जारी रहेगा और वह ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए एकमुश्त भुगतान कर सकता है जिससे उसे इएमआई भुगतानों की मुश्किल नहीं होगी। बैंक ने यह निर्णय लिया है कि इस सुविधा के अंतर्गत कोई प्रक्रिया शुल्क  नहीं लिया जाए या कोई अतिरिक्त दस्तावेजीकरण भी आवश्यक नहीं होगा।


टिप्पणियाँ