तन्मय कुमार (आईएएस), संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय एनएचपीसी के सरकारी नामित निदेशक नियुक्त


तन्मय कुमार, आईएएस, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय को भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी, एनएचपीसी लिमिटेड के बोर्ड में सरकारी नामित निदेशक के रूप में 11 जून 2020 से नियुक्त किया गया है । वर्तमान में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में, श्री कुमार अन्य कार्यों के साथ ट्रांसमिशन सेक्टर, पीजीसीआईएल, पोसोको (पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और रिन्यूएबल एनर्जी के ग्रिड इंटीग्रेशन का कार्य देख रहे हैं । श्री कुमार 1993 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और प्रतिष्ठित आईआईटी, दिल्ली से बी.टेक. और एम.टेक हैं ।


श्री कुमार ने राजस्थान सरकार में लगभग 27 वर्षों तक विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया है । वह 6 साल से अधिक समय तक भरतपुर, अलवर और कोटा के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रहे । इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में 3 साल तक उप सचिव, विशेष सचिव और तत्कालीन मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य किया । बाद में, श्री कुमार ने अपने 5 वर्षों (2013-2018) के दूसरे कार्यकाल में माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया । अपने कार्यकाल के दौरान, इन्होंने सार्वजनिक प्रशासन के क्षेत्र में कई सुधारों और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं । सार्वजनिक सेवा में अपने लंबे करियर के दौरान, श्री कुमार अपनी ईमानदारी और सच्चाई के साथ अलग पहचान तथा अपने कार्य के प्रति अत्यन्त उत्साह रखते हैं । श्री कुमार सिस्टम को मजबूत करने और मौजूदा प्रणाली के निरंतर सुधार / नवाचार के साथ-साथ बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग / सरकारी प्रक्रिया रीइंजीनियरिंग में विश्वास रखते हैं ।


तन्मय कुमार ने 5 साल के लिए राजस्थान रिन्यूवेबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है । राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री, जो कि ऊर्जा मंत्री भी थे, के साथ कार्य करते हुए इनके पास विद्युत क्षेत्र का एक समृद्ध और विविध अनुभव है । श्री तन्मय कुमार की सरकारी नामित निदेशक के रूप में नियुक्ति एनएचपीसी के साथ-साथ देश में जलविद्युत सेक्टर के लिए अत्यधिक लाभदायक होगी ।


टिप्पणियाँ