स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिर से लॉन्च किया योनो के माध्यम से 'इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट'

  • एसबीआई पेश करता है पूरी तरह कागज रहित और इंस्टेंट ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा

  • एसबीआई 'इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट' प्रदान करता है इंस्टेंट ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा

  • बैंक की किसी भी शाखा में गए बिना आप खोल सकते हैं अपना बैंक अकाउंट


देश के लोगों को आसान और सरल डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आधार से जुड़े इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ‘एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को फिर से लॉन्च किया है। यह अकाउंट खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बैंक के इंटीग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफार्म योनो के माध्यम से ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं। अकाउंट खोलने की यह प्रक्रिया पूरी तरह कागज रहित है और सिर्फ पैन और आधार नंबर के जरिए तुरंत डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकता है। इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खाताधारक 24x7 बैंकिंग सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। यह खाता खोलने वाले ग्राहकों को स्टेट बैंक की ओर से पर्सनलाइज्ड रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।


एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को योनो ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपना पैन और आधार से जुड़े विवरण और ओटीपी भी दर्ज करना होगा और साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारक को नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही उन्हें एसएमएस अलर्ट्स और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सर्विस भी प्रदान की जाएगीजैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, खाताधारक का अकाउंट तुरंत एक्टिवेट होगा और उसमें लेन-देन भी तत्काल शुरू किया जा सकेगा। ग्राहकों को अगले 1 वर्ष की अवधि में एसबीआई की शाखा में जाकर अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार कहते हैं, “हम एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को नए सिरे से लॉन्च करते हए खशी का अनुभव कर रहे हैं। इस अकाउंट में वे सारी सविधाएं शामिल हैं, जिनके सहारे हमारे ग्राहकों को आसान और निर्बाध बैंकिंग का बेहतर अनुभव होगा और इसके लिए उन्हें बैंक की किसी भी शाखा में जाने की जरूरत भी नहीं है। वर्तमान डिजिटल दौर में हमारा लगातार यह प्रयास है कि हम बैंकिंग सेवाओं को कभी भी और कहीं भी उपलब्ध करा सकें, खास तौर पर वर्तमान दौर में जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे दौर में यह प्रोडक्ट ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि वह किसी भी शाखा में गए बिना घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।"


न्यू नॉर्मल और डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के इस दौर में एसबीआई योनो ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग के साथ-साथ लाइफस्टाइल संबंधी अनेक सेवाएं उनके घर पर ही एक क्लिक के सहारे उपलब्ध कराई हैं। पिछले 2 वर्ष की अवधि में योनो एसबीआई को बड़ी संख्या में लोगों ने पसंद किया। योनो ग्लोबल के जरिये यूके और मॉरीशस में भी यह पहुंच चुका है और इस तरह इस ऐप ने ग्लोबल मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। दो साल की छोटी-सी अवधि में योनो ने 51 मिलियन डाउनलोड का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है और साथ ही इसने 23 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हासिल किए हैं। योनो ने 100 से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है और आज यह 20 से ज्यादा श्रेणियों में सेवाएं प्रदान कर रहा है। योनो के माध्यम से एसबीआई ने और भी विविध पहल की हैं, जिनमें प्रमुख हैं- योनो कैश, पीएपीएल, योनो कृषि इत्यादि। ऐसी पहल के जरिए सभी श्रेणियों के ग्राहकों को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ