एनएचपीसी द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2020’ का आयोजन

एनएचपीसी ,भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 5 जून 2020 को निगम मुख्यालय सहित अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं में बड़े उत्साह के साथ 'विश्व पर्यावरण दिवस 2020' मनाया ।



इस समारोह का मुख्य आकर्षण श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी कार्यालय परिसर में एक ' हर्बल पार्क ’ का उद्घाटन था । इस अवसर पर श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री एम.के. मित्तल,  निदेशक  (वित्त), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी) व श्री ए.के. श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थिति थे । इस हर्बल पार्क को पौधों और जड़ी बूटियों के औषधीय महत्व के प्रति सभी कार्मिकों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। समारोह के दौरान अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, सभी निदेशकगण और मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के हर्बल पौधे भी रोपित किए गए ।   



इस अवसर पर कार्मिकों के बीच 700 औषधीय पौधों व वृक्षों का वितरण भी किया गया ताकि उन्हें पर्यावरण के  प्रति प्रोत्साहित किया जा सके और उनके भीतर पर्यावरण संरक्षण की भावना जाग्रत की जा सके । फरीदाबाद में एनएचपीसी निगम मुख्यालय और आवासीय परिसर के अलावा, एनएचपीसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और  पवार स्टेशनों में बड़े स्तर  पर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।  इन समारोहों के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया ।


पर्यावरण के प्रति वैश्विक जागरूकता को प्रोत्साहित करने और इसकी सुरक्षा करने के लिए विश्व भर में विश्व पर्यावरण दिवस 2020 व्यापक रूप से मनाया गया । इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम ‘जैव विविधता’ है 


टिप्पणियाँ