

भारतीय स्टेट बैंक, साउथ एक्सटेंशन शाखा, नई दिल्ली में गोल्ड लोन हब, का शुभारंभ नई दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन द्वारा शाखा के महाप्रबंधक अभय, के पांडे की उपस्थिति, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया ।
बेहतर ग्राहक सेवा को सुविधाजनक बनाने और गोल्ड लोन को लोकप्रिय बनाने के लिए शाखा में दो समर्पित काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं । इसके अलावा गोल्ड लोन के लिए एसबीआई के योनो ऐप के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है। एसबीआई 7.5 प्रतिशत की सबसे सस्ती दर पर 20 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन प्रदान करता है। विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने वाले मौजूदा और नए गृह ऋण उधारकर्ताओं के लिए बैंक ने एसबीआई रियल्टी गोल्ड लोन योजना के तहत दर को और घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।
इस मौके पर श्री रंजन ने विशिष्ट ग्राहकों से बातचीत की। सभी गणमान्य लोगों और ग्राहकों ने शाखा को व्यवसाय में नई ऊंचाइयां हासिल करने की कामना की।