भारतीय स्टेट बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया


अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय स्टेट बैंक ने आज सभी राज्यों में एमएसएमई को बढ़ावा देने की भावना के साथ विभिन्न आयोजन किए।


भारतीय स्टेट बैंक दिल्ली मंडल ने आज दिन भर कई गतिविधियों का आयोजन किया।  दिल्ली मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राज्यों में भारत सरकार गारंटीकृत ईसीएलजीएस के उत्पाद जीईसीएल योजना के तहत लगभग 1500 ग्राहकों को ऋण संस्वीकृत किए गए। स्टैंड-अप इंडिया और पीएमईजीपी जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 100 से अधिक ऋण आवेदन प्राप्त हुए थे और जिन पर विभिन्न एसएमई प्रोसेसिंग प्रकोष्ठों में संवीक्षा कर कार्रवाई की गई। बैंक द्वारा पूरे भारत में लगभग 500 बैठकों के साथ दिल्ली सर्कल में 37 ई-बैठकें आयोजित की गईं। एमएसएमई ग्राहकों के साथ ई-टाउन हॉल बैठकों का आयोजन दिल्ली मंडल में सभी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालयों में "पावर ऑफ स्मॉल-अनकवरिंग द पोटेंशियल" विषय के साथ किया गया और COVID-19 से उत्पन्न स्थितियों में विभिन्न उत्पादों के माध्यम से  ग्राहकों को समर्थन उपलब्ध करवाया गया। ग्राहकों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अपने व्यवसाय के लिए सही उत्पाद चुनने में सक्षम बनाने के लिए बैंक के एसएमई उत्पादों पर प्रकाश भी डाला गया । इन बैठकों में दिल्ली में करीब 750 ग्राहकों ने भाग लिया और बैठक के दौरान बैंक को ग्राहकों से कई सुझाव और फीडबैक मिले। कई ग्राहकों ने कोविड महामारी के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को अपने व्यवसायों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए एसबीआई द्वारा सक्रिय रूप से किए गए प्रयासों की सराहना की।


एसबीआई के प्रबंध निदेशक (आर & डी बी) श्री सी.एस.शेट्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का उद्घाटन किया, जिसमें बैंक के एमएसएमई ग्राहकों और बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया।


मुख्य महाप्रबंधक, नई दिल्ली मंडल, श्री विजय रंजन ने अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया और आने वाले समय में एसबीआई द्वारा निर्बाध समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उनके कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर शुभकामनाएं दीं ।


 


टिप्पणियाँ