बाहर से खाना मंगवाते समय रहें सावधान - डा. रुप कुमार बनर्जी!


आज धीरे धीरे ही सही हमारी दिनचर्या पहले की भांति होती जा रही! जैसे काम धंधा के लिए बाहर निकलना, नाश्ता पानी की दुकान पर नाश्ता चाय पानी करना आदि आदि! इस संबंध में हमने बात की प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ रुप कुमार बनर्जी से! उन्होंने बताया कि सावधानी रखनी अति आवश्यक है! कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। इस घातक वायरस से संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं! हालांकि,  लॉक डाउन में धीरे-धीरे छूट भी दी जा रही है ताकि आर्थिक गतिविधियों में रुकावट न आए। ऐसे में कई जगहों पर रेस्त्रां और होटलों को खोलने की अनुमति है, तो वहीं कई जगह केवल फूड डिलिवरी की जा सकती है। इस संकट के बीच भले ही खाना डिलिवर करने वाली संस्थाएं सुरक्षा और सावधानी बरतने का वादा लगातार कर रही हैं, लेकिन फिर भी डर होना स्वभाविक है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोरोना वायरस के संकट के समय ही फूड डिलिवरी को लेकर खतरा है बल्कि आम दिनों में भी यह रिस्क उतना ही होता है। वैसे तो कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए सरकार के द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि भोजन तैयार करते समय और कंटेनर या पैकेज के जरिए किसी अन्य को संक्रमित करने का जोखिम बहुत कम हो। लेकिन यह घातक वायरस हमारे पास डिलीवरी पहुंचाने वाले व्यक्ति के जरिए पहुंच सकता है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बाहर से खाना मंगाने पर कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएं। इस वायरस के खतरे को सावधानी और सैनिटाइजेशन से दूर रखा जा सकता है। ऐसे में बाहर से खाना ऑर्डर करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। खाने की डिलिवरी पहुंचाने वाले व्यक्ति से सीधे सामान न लेकर बल्कि थोड़ी दूरी पर ही रखने को कहें। बिना संपर्क में आए डिलिवरी लेने से अपना हाथ वायरस वाले सतहों के संपर्क में नहीं आएंगे। कोई भी सामान लेने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो वापस आने पर कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्होकल वाइप से साफ करना उचित होगा । पैकेट से खाने को निकालने के बाद तुरंत साफ बर्तन में रखें ताकि पैकेट के कीटाणुओं से संपर्क में न आएं। बेवजह किसी भी चीज को छूने से बचें। अगर बाहर मार्केट में जाकर खुद खाना पैक करवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि लोगों से उचित दूरी हो। सांसों के जरिए आपके शरीर में वायरस न पहुंच जाए इसके लिए मास्क पहने रहें ।अपने चेहरे और मुंह को न छुएं ताकि किसी भी तरह का इंफेक्शन आपके शरीर में न प्रवेश करे। 


टिप्पणियाँ