शिक्षाविद् डॉ.अजय कुमार एवं प्रवीण नागर कोरोना वारियर्स सम्मान से अलंकृत।
विगत 2 महीने से भी ज़्यादा समय से राजकीय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्ला गांव, मयूर विहार-फेज़-1, दिल्ली में वंचित वर्ग और गरीबों को सुबह-शाम का पका हुआ भोजन निशुल्क वितरित किया जा रहा है। 

 


 

इस संदर्भ में जानने और रेखांकित किए जाने योग्य बात यह है कि इस विद्यालय के प्रमुख डॉ. अजय कुमार बिना किसी अवकाश के निरंतर पिछले दो माह से कोरोना वायरस महामारी के दौर में निरंतर समाज के वंचित वर्ग और गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं।


 

 सजग समाचार के प्रतिनिधि से इस विषय में बात करते हुए विद्यालय प्रमुख डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अन्य शिक्षकगणों का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है लेकिन विद्यालय के बेहद समर्पित शारीरिक शिक्षक प्रवीण नागर भी पिछले 2 महीने से अधिक समय से निरंतर सुबह और शाम स्वयं अपने हाथों से भोजन का वितरण कर रहे हैं। इस महामारी के दौरान उनका यह समर्पण अतुलनीय है।


 

इसी संदर्भ में जब सजग समाचार के प्रतिनिधि संवाददाता ने शारीरिक शिक्षक प्रवीण नागर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अपने मन की भावना से इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं, शायद इसीलिए अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑर्गेनाइजे़शन की ओर से उन्हें और उनके विद्यालय प्रमुख के सेवा और समर्पण को देखते हुए ,"कोरोना वारियर्स" के महत्वपूर्ण सम्मान से एक प्रमाण पत्र सहित अलंकृत किया गया है। 


 

"सजग समाचार" देश भर के ऐसे अनेक कोरोना वारियर्स को सलाम करता है। विशेष रुप से स्वत: प्रेरणा से कार्य करने वाले शिक्षा जगत के व्यक्तित्वों डॉ. अजय कुमार और प्रवीण नागर को।

टिप्पणियाँ