सदर सांसद रवि किशन के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र, के अन्य प्रांतों में लॉक डाउन के कारण फंसे हुए नागरिकों के घर आने के लिए (ऑनलाईन आवेदन फॉर्म) भरने हेतु एक लिंक जारी किया गया जिसके तहत पहले दिन 30 हजार लोगों ने आवेदन किया जिनका पूरा विवरण मुख्यमंत्री को भेजी गई। सांसद द्वारा इस अनोखी पहल के बाद लगातार लोग फेसबुक ,ट्वीटर, इंस्टाग्राम , पर पोस्ट कर के उनके इस पहल की जम कर तारीफ कर रहे है । कई सोशल मीडिया यूजर सांसद की इस पहल की प्रशंसा करते हुए अन्य जनप्रतिनिधियों को भी रवि किशन से सीख लेने की बात लिख रहे है। रवि किशन ने बताया कि पहले दिन 30 हजार आवेदन कर्ताओं का विवरण मुख्यमंत्री जी को भेजने के बाद दूसरे दिन अब तक टोटल 56000 लोगों ने आवेदन किया है जिनका विवरण भी आज शाम तक मुख्यमंत्री जी को भेजेंगे , और सभी को सकुशल वापस घर पहुंचवाने का निवेदन करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिये दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
.jpg)