कोरोना महामारी से लोहा ले रहे हैं बैंक कर्मी सुभाष सिंह

भारतीय स्टेट बैंक की हिम्मत पुरी पुनर्वास काॅलोनी शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत सुभाष सिंह कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए बैंक में अकेले होने के बावजूद भी गरीब, बुजुर्ग, पेंशनर्स और अनपढ़ ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं। ज्ञात हो कि  55 वर्षीय सुभाष सिंह स्वयं भी उच्च रक्तचाप और पक्षाघात जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं फिर भी लोगों की सेवा का जज़्बा उन्हें अपने कर्त्तव्य से विमुख नहीं कर सका।लाॅकडाउन के नियमों का खुद और दूसरों से पालन करवाते हुए वे बैंक में अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। वे अपनी ड्यूटी और ईमानदारी के कारण ग्राहकों में बहुत लोकप्रिय हैं।  

कोरोना की इस वैश्विक लड़ाई में व्यक्तिगत स्तर पर सुभाष सिंह का योगदान सराहनीय है। सुभाष सिंह जैसे योद्धाओं को सजग समाचार की ओर से शुभकामनाएं।

हमें पूरा विश्वास है कि कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम ज़रूर विजयी होंगे, और इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे


टिप्पणियाँ