खुशी हो या गम आओ खुलकर हंसे हम - डा. रूप कुमार बनर्जी!

3  मई  को विश्व हंसी दिवस होता है इस अवसर पर हमने बात की जाने माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रूप कुमार बनर्जी जी से! डॉ बनर्जी के अनुसार एक छोटी सी मुस्कान दूसरों को खुशी का एहसास करा सकती है और यह खुद के लिए भी काफी फायदेमंद होती है l जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है,उसी प्रकार विशेष कर इस लाक डाउन के समय में हंसी  भी शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है l अगर सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक हो, बहुत कम पास आएगी l  रोजाना हंसने से सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही इससे शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है l
हंसने से होने वाले फायदे :- खुलकर हंसने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है । दरअसल, जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता हैं जो हार्ट पंपिग रेट को ठीक रखने में मदद करता है । , हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर बनता है, जो कई तरह की बीमारियों से लड़ने में फायदा पहुंचाता है l इसलिए स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है कि तमाम परेशानियों में भी  हंसते हुए अपने दिन की शुरुआत करें l,अगर रात में आसानी से नींद नहीं आती तो खुलकर हंसने की आदल डाल लें l हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है, जो हमें सुकून की नींद देने में मदद करता है , हंसने से हमारा दिल बेहतर तरीके से काम करने लगता है, साथ ही नियमित रूप से हंसने से हार्ट अटैक और अन्य दिल से जुड़ी बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है , जवान और खूबसूरत दिखने की हर किसी को चाहत होती है l खूल कर हंसना शुरू कर दें. क्योंकि जब हम हँसते हैं तो हमारे चेहरे में मौजूद मांसपेशियां अच्छी तरह से काम करने लगती हैं जिससे चेहरे के चारों तरफ ब्लड सर्क्युलेशन अच्छी तरह से होता है. जो हमें यंग और खूबसूरत दिखाता है , तनाव को दूर करने में जो काम हंसी करती है वो कोई दवाई नहीं कर सकती l दरअसल, हंसने से हम तमाम लोगों के साथ ज्यादा सोशली एक्टिव हो जाते हैं, जिससे तनाव खुद ही कम हो जाता है , जब हम हंसते हैं तो हमारे फेफड़ों से हवा तेजी से निकलती है जिस वजह से हमें गहरी सांस लेने में मदद मिलती है । इससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर तरीके से होती है l साथ ही हंसने से हमें एनर्जी भी मिलती है, जो हमारे शरीर से थकावट और सुस्ती को दूर करती है !


टिप्पणियाँ