

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, तथा परियोजनाओं में 16 मई से 31 मई 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। इस पखवाड़े के दौरान एनएचपीसी फरीदाबाद में स्थित अपने निगम मुख्यालय और आवासीय परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता किट वितरण जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी कर रही है। इन गतिविधियों का आयोजन श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत, एनएचपीसी ने 27 मई 2020 को संतोष नगर के स्थानीय निवासियों, एनएचपीसी में संविदा श्रमिकों और एनएचपीसी सुरक्षा कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित की। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानदंडों का पालन करते हुए यह गतिविधियां की जा रही हैं।