

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जलविद्युत और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का लाभ उठाने के उद्देश्य से श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने श्री आर.के. माथुर, माननीय उपराज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ दिनांक 29.05.2020 को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर भवन में एक बैठक की। बैठक के दौरान लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहचाने गए विभिन्न जलविद्युत और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्वयन के तरीके पर आगे बढ़ने के लिए एनएचपीसी के प्रस्तावों पर चर्चा की गई
विमर्श के दौरान अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने माननीय उपराज्यपाल महोदय को लेह में 45 मेगावाट की निम्मो बाजगो और कारगिल में 44 मेगावाट की चुटक जलविद्युत परियोजनाओं को चालू करके लद्दाख क्षेत्र की जलविद्युत के दोहन में एनएचपीसी की उपलब्धि के बारे में बताया । उन्होंने लद्दाख क्षेत्र में 3 जलविद्युत परियोनाओं यथा खलसी (80 मेगावाट), कान्युचे (45 मेगावाट) और तकमाचिंग (30 मेगावाट) के साथ-साथ फ्यांग में 50 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना को विकसित करने की एनएचपीसी की भविष्य की योजना भी प्रस्तुत की । परियोजनाओं की तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता की व्याख्या करते हुए, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने प्रस्ताव दिया कि इस क्षेत्र के उच्च सौर विकिरण का लाभ उठाते हुए, सौर ऊर्जा के साथ हाइड्रो पावर के सम्मिश्रण का भी पता लगाया जा सकता है ।
माननीय उपराज्यपाल महोदय ने एनएचपीसी द्वारा लदाख क्षेत्र में दो जलविद्युत परियोजनाओं को कमीशन करने और कठिन परिस्थितियों के बावजूद इन परियोजनाओं के सुचारू संचालन और रखरखाव हेतु एनएचपीसी के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने एनएचपीसी को भविष्य की परियोजनाओं की तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता का गहन विश्लेषण करने के लिए प्रोत्साहित किया और एनएचपीसी द्वारा इन विद्युत परियोजनाओं के त्वरित विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए लद्दाख केन्द्रशासित क्षेत्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।