सेवा-टीएचडीसी निरंतर कर रही खाद्यान्न सामग्री का वितरण

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और असहाय लोगों की मदद के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएसआर मद के अंतर्गत सेवा-टीएचडीसी आगे आकर एसे लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही जिनका परिवार का भरण-पोषण दैनिक मजदूरी पर निर्भर था। सेवा-टीएचडीसी द्वारा उनको भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

 

सेवा-टीएचडीसी द्वारा दिनांक 28.03.3020 से निरंतर ऋषिकेश एवं डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में अभी तक लगभग 2200  से अधिक परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सेवा-टीएचडीसी द्वारा दिनाॅक 05.04.2020 को ऋषिकेश के नेहरू ग्राम वार्ड 39  में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं  ऋषिकेश तहसील के पटवारी श्री सतीश चन्द्र जोशी की उपस्थिति में172 लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें आटा, चावल, गुड़, चायपत्ती, मसाले, तेल एवं आलू आदि सम्मिलित थे।

 

टीएचडीसी का मुख्य उद्देश्य किसी भी भूखे व्यक्ति को इस सुविधा से वंचित ना रह जाए इसमें अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

 

सेवा-टीएचडीसी कि कार्यदाई संस्था नव उज्जवल समिति के अध्यक्ष तरुण राज तिवारी, सचिव दिवाकर, उपाध्यक्ष श्री भरत रावत, स्थानीय जनप्रतिनिति जगत सिंह नेगी द्वारा भोजन सामग्री वितरण किए जाने पर अपनी अहम भूमिका अदा की।

 

टिप्पणियाँ