जिनके पास राशन कार्ड या आधार कार्ड नहीं, उन्हें ई-कूपन से मिलेगा राशन-  अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन 30 लाख लोगों को राशन दिया जाएगा, वे लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड या ऐसे किसी आईकार्ड की मदद से आवेदन करेंगे। इसके अलावा, ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास कोई कार्ड नहीं है। बहुत सारे लोग हैं, जो यूपी, बिहार आदि राज्यों से कुछ महीनों के लिए कमाने के लिए आते हैं। ये लोग कुछ महीने दिल्ली में रहने के बाद वापस चले जाते हैं। लेकिन वे लाॅक डाउन की वजह से दिल्ली में रूक गए हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और न वे ई-कूपन के लिए वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए हमने व्यवस्था की है कि दिल्ली के सभी विधायक और सांसद, चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, सबको 2-2 हजार फूड कूपन जारी किए जाएंगे। उस कूपन पर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा। विधायक और सांसद ऐसे सभी लोगों को कूपन दे सकते हैं, जिनके पास राशन कार्ड या आधार कार्ड आदि नहीं है। विधायक या सांसद अपने विधानसभा के अंदर रहने वाले गरीब लोगों को कूपन दे सकते हैं।

टिप्पणियाँ