एनएचपीसी ने 6.80% प्रति वर्ष के ब्याज दर पर 750 करोड़ रुपये जुटाए


एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) ने 10 साल के ऋण कार्यकाल के लिए 6.80% प्रति वर्ष के बेहद प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर प्राइवेट प्लेसमेंट ऑफ़ बॉन्ड के माध्यम से आज  750 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस इश्यू स्ट्रक्चर में 250 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये का आधार आकार शामिल है।


इस इश्यू को बाजार में अति उत्साह से लिया गया जो कि कोविड -19 के प्रकोप के दौरान भी 3.87 गुना यानि कि 2899 करोड़ रुपये पर ओवर सब्स्क्राइब्ड हुआ । 6.80% की ब्याज दर चालू वित्त वर्ष में सबसे कम है जो 7.10% पर चलित एएए की रेटिंग वाले 10 वर्षो के बॉन्ड की तुलना में 30 बीपीएस या 0.30% कम है। एनएचपीसी को अग्रणी रेटिंग एजेंसियों द्वारा उच्चतम क्रेडिट क्रेडेंशियल और एएए रेटिंग प्राप्त है।


टिप्पणियाँ