एनएचपीसी ने 2000 मेगावाट की ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए ई-रिवर्स ऑक्शन किया


.केसिंहअध्यक्ष व प्रबंध निदेशकएनएचपीसी और श्री वाई.के. चौबेनिदेशक (तकनीकी) की उपस्थिति में भारत में कहीं भी स्थापित की जाने वाली 2000 मेगावाट की  ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी परियोजना के लिए एनएचपीसी द्वारा 16.04.2020 को ई-रिवर्स ऑक्शन किया गया। कुल 3140 मेगावाट की क्षमता के साथ 7 बोलीदाताओं के बीच ई रिवर्स ऑक्शन किया गया। कुल 2000 मेगावाट की आवंटित क्षमता के लिएरू 2.71 प्रति यूनिट से रू 2.78 प्रति यूनिट के शुरुआती उद्धृत टैरिफ के मुकाबले रू 2.55 प्रति यूनिट से रू 2.56 प्रति यूनिट  की न्यूनतम ई-रिवर्स ऑक्शन  टैरिफ  प्राप्त किया गया । कोविड - 19 के कारण भारत में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूदएनएचपीसी ने ई-रिवर्स ऑक्शन को सफलतापूर्वक पूरा किया।


टिप्पणियाँ