एनएचपीसी द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु 60.5 करोड़ रुपए के अंतरिम सीएसआर बजट का आवंटन

एनएचपीसी लिमिटेड की सीएसआर व स्थायित्व पर निदेशक समिति ने 24 अप्रैल 2020 को हुई 35वीं बैठक के दौरान वर्ष 2020-21 हेतु 60.5 करोड़ रुपए  के अंतरिम सीएसआर बजट आवंटन को मंजूरी दी है, जिसमें ‘प्रधानमंत्री केयर फंड’ हेतु दिये गए 15 करोड़ रुपए भी सम्मिलित हैं। एनएचपीसी द्वारा ‘प्रधानमंत्री केयर फंड’ में वित्त वर्ष 2019-20 एवं वित्त वर्ष 2020-21 हेतु सीएसआर बजट से कुल 40 करोड़ रूपए (जिसमें ऊपर वर्णित किए गए 15 करोड़ रुपए भी शामिल हैं) का कुल योगदान दिया जा चुका है।


उल्लेखित 60.5 करोड़ रूपए के आवंटन में एनएचपीसी के पावर स्टेशनों और परियोजनाओं के आसपास के लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे विषयगत क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों के कार्यान्वयन हेतु 32.50 करोड़ रुपए शामिल हैं, जिसका उपयोग विभिन्न केंद्रीय विद्यालय व अन्य स्कूल और एनएचपीसी  चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया जाएगा। एनएचपीसी पावर स्टेशनों और परियोजनाओं के आसपास कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 1.25 करोड़ रुपए भी जारी किए गए हैं।


यह बैठक एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक श्री भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री निखिल कुमार जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री एम.के. गोयल, कार्यपालक निदेशक (सीएसआर), श्री विजय गुप्ता, कंपनी सचिव व सीएसआर व एसडी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


निदेशकों की समिति ने एनएचपीसी लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं और पावर स्टेशनों द्वारा कोविड-19 से संबंधित कार्यान्वित की जा रही विभिन्न सीएसआर गतिविधियों की सराहना की।


टिप्पणियाँ