बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारियों द्वारा पीएम-केयर्स निधि (PM-CARES Fund) में रु.5 करोड़ का अंशदान

देश के एक प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने कोविड - 19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए पीएम-केयर्स निधि (प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और राहत आपातकालीन निधि) में रु. 5.00 करोड़ (रुपये पांच करोड़) का अंशदान दिया है। वर्तमान में, दुनिया में देखी जा रही सबसे बड़ी महामारी, नोवेल कोरोना वायरस द्वारा जनित कोविड - 19 के खिलाफ लड़ाई में बैंक ऑफ
महाराष्ट्र के कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स निधि में अंशदान दिया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) को भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स निधि (PM CARES Fund) हेतु अनुदान संग्रहण के लिए नामित किया गया है। पीएम केयर्स निधि के पक्ष में आहरित चेक और डिमांड ड्राफ्ट, आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस के माध्यम से अंशदान दिया जा सकता है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) कोविड - 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे चलने वालों में से है और यह अपनी 1800 से अधिक शाखाओं और 1850 से अधिक एटीएम में निर्बाध वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, बैंकिंग कॉरस्पॉंडेंट्स (बीसी) / बैंक मित्र लगभग 3000 स्थानों पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बैंक द्वारा ग्राहकों की भेंट के दौरान सैनिटाइज़र प्रदान करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे निवारक उपाय किए जा रहे हैं। बैंक द्वारा देश भर में स्थित सभी 32 अंचल कार्यालयों के माध्यम से फेस मास्क, दस्ताने, पानी की बोतलें, फूड पैकेट, कैनोपी अंब्रेला, किराने का सामान आदि का वितरण करके कोरोना वारियर्स को सहयोग करने हेतु गतिविधियां की गई हैं।
कोविड-19 महामारी के दौरान बैंक के सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं और बैंक अपने कर्मचारियों के सहायतार्थ कई प्रोत्साहन/मोनेटरी राहत उपाय उपलब्ध कराकर निरंतर उनके साथ खड़ा है।


टिप्पणियाँ