सार्वजनिक कार्यक्रमों से इस बार दूर रहेगें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद में शनिवार को आ गए । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए! जनता कर्फ्यू के दौरान वह यहीं रहेंगे।  इस बार कोरोना की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेगे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आवश्यक  दिशानिर्देश जरूर देंगे। इसके पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर में दर्शन 21 मार्च से 31 मार्च तक रोक दिया गया है। मंदिर परिसर स्थित मुख्यंमंत्री कैंप कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू में जन भागीदारी कराई जाएगी। लोग सुबह सात से रात नौ बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे। शाम पांच बजे अपने दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर थाली, ताली या घंटी बजाकर दिन रात सेवा में जुटे, खुद की परवाह न करते हुए कोरोना से दूसरों की जिंदगी बचाने निकले कर्मयोगियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। 


टिप्पणियाँ