खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री  इमरान हुसैन ने की अधिकारिओं के साथ बैठक

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री  इमरान हुसैन ने आज कमिश्नर, खाद्य एवं आपूर्ति एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए बैठक की ।


इमरान हुसैन ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार लाभार्थियों को समय पर और सही तरीके से राशन उपलब्ध कराया जाये । उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में औचक निरीक्षण करने और दोषी पाए जाने वाले फेयर प्राइस शॉप (एफपीएस) के खिलाफ कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में  लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधा सुचारू रूप से चल रही है, यह सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं भी शीघ्र ही एफपीएस का औचक निरीक्षण करेंगे ।


खाद्य और आपूर्ति मंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि एफपीएस डीलर विभाग के निर्देशों का समुचित पालन करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत विभाग के दिशानिर्देशों को एफपीएस डीलर के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को परस्पर देते रहना हैं, जैसे लाइसेंसधारी और प्राधिकरण का नाम नं,  महीने के दौरान प्राप्त खाद्यान्न का स्टॉक, पिछले दिन का बंद स्टॉक और चालू दिन का शुरुआती स्टॉक, लंच ब्रेक सहित एफपीएस के खुलने और बंद होने का समय, खाद्यान्न की पात्रता , निर्गम का पैमाना, खुदरा मूल्य, टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर, निर्दिष्ट खाद्य (चीनी, गेहूं और चावल) के नमूने, साप्ताहिक बंदी के दिन और शिकायत रजिस्टर नंबर आदि ।


इमरान हुसैन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लाभाथियों को समय से सही और अधिक पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न प्रदान कराने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। ।


 


टिप्पणियाँ