एनएचपीसी लिमिटेड ने 2880 MW दिबांग बहुद्देशीय परियोजना की सीमेंट आवश्यकतों की संभावनाओ को तलाशने हेतु समझौता ज्ञापन किया ।


एनएचपीसी लिमिटेड ने सीसीआई लिमिटेड के साथ एनएचपीसी की 2880 MW दिबांग बहुद्देशीय परियोजना की सीमेंट आवश्यकतों की संभावनाओ को तलाशने हेतु समझौता ज्ञापन पर 11 मार्च 2020 को हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री बी.वी.एन. प्रसाद, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सीसीआई द्वारा एनएचपीसी निगम मुख्यालय फ़रीदाबाद में किए गए। इस अवसर पर  श्री एस. सक्थिमनी, निदेशक (वित्त), सीसीआई, श्री वी.के. मैनी, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी व सी) एनएचपीसी एवं दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। एमओयू का क्रियानवन दिबांग बहुद्देशीय परियोजना  की सीमेंट आवश्यकतों को पूरा करने के प्रयासों का मार्ग प्रशस्त करेगा। अध्ययनों की पुष्टि के उपरांत, सीसीआई द्वारा परियोजना क्षेत्र के पास क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव भी है, जो दिबांग बहुद्देशीय परियोजना की सीमेंट आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ परियोजना क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा जिसकी अंतिम रूप रेखा बाद में तैयार की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ