एनएचपीसी द्वारा 160 मेगावाट तीस्ता लो डैम- IV पावर स्टेशन की सभी इकाइयों का रिमोट संचालन प्राप्त

एनएचपीसी ने 13 मार्च 2020 को अपने क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी से कालीझोरा, पश्चिम बंगाल में स्थित 160 मेगावाट तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन की सभी 4 उत्पादक इकाइयों का रिमोट संचालन प्राप्त कर लिया है। श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक(तकनीकी), एनएचपीसी ने श्री डी. चट्टोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी के नेतृत्व में टीएलडीपी-IV पावर स्टेशन और एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए अपनी हार्दिक बधाई दी है।



पश्चिम बंगाल के रम्बी, दार्जिलिंग में स्थित एनएचपीसी के 132 मेगावाट तीस्ता लो डैम-III पावर स्टेशन के रिमोट संचालन का कार्य भी अग्रिम चरण में है और इसके शीघ्र ही प्रारंभ होने की उम्मीद है। पावर स्टेशनों के रिमोट संचालन, एनएचपीसी और भारत में जलविद्युत क्षेत्र के लिए तकनीकी विकास में एक नया अध्याय पेश करेंगे।


टिप्पणियाँ