ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा "क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी से टीएलडीपी- III और टीएलडीपी- IV पावर स्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन" का उद्घाटन

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. सिंह ने श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी) और निगम-मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 20.03.2020 को "क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी से टीएलडीपी- III और टीएलडीपी- IV पावर स्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन" का उद्घाटन किया ।


अगले चरण में, एनएचपीसी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित अपने दूरस्थ पावर स्टेशनों यथा निम्मो बाज़गो (45 मेगावाट) और चुटक (44 मेगावाट) के, निम्मो बाज़गो से रिमोट संचालन की योजना बनाई जा रही है और उपयुक्तता के अनुसार कुछ और पावर स्टेशनों के लिए इसी प्रकार के सुदूर संचालन को अमल में लाया जाएगा। । पावर स्टेशनों का रिमोट नियंत्रित संचालन एनएचपीसी के तकनीकी विकास में एक नए अध्याय को चिह्नित करेगा ।


इससे पहले जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के रामबी में स्थित तीस्ता लो डैम- III (132 मेगावाट) और कालीझोरा में स्थित तीस्ता लो डैम- IV (160 मेगावाट) के सभी जेनरेटिंग यूनिटों का एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी में रिमोट से प्रचालन का सफल परीक्षण किया गया था ।  


टिप्पणियाँ