पं. तिलकराज शर्मा स्मृति न्यास’ के वार्षिक सम्मान समारोह में कवि-साहित्यकार  डॉ. विवेक गौतम  शिखर सम्मान से  अलंकृत

पंडित तिलक राज शर्मा स्मृति न्यास के वार्षिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन त्यागी पब्लिक स्कूल, केशव पुरम,दिल्ली के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सभ्यता-संस्कृति और मूल्यों के अनन्य साधक, लेखक एवं साहित्यकार पदमश्री डॉ. नरेन्द्र कोहली उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका गगनांचल के संपादक डॉ. हरीश नवल ने की।


 

विशिष्ट अतिथियों में प्रसिद्ध कवि श्री प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’, त्यागी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री राकेश बंसल एवं विश्व हिंदी साहित्य परिषद् के अध्यक्ष-कवि डॉ. आशीष कंधवे मंच पर उपस्थित थे।


 

 इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए न्यास के अध्यक्ष डॉ॰ इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि हम अपने पिता पं. तिलकराज शर्मा के बताये गये पथ का सिर्फ़ अनुसरण कर रहे हैं, क्योंकि जीवनपर्यंत उनकी इच्छा थी कि समाज में समरसता, समानता, सबको शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन जैसी मौलिक सुविधाएँ प्राप्त हों। 

मैं उन्हीं के कार्य को आगे बढ़ा रहा हूँ, उन्हीं के द्वारा दिये गए संस्कारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ ।


मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए डॉ॰ नरेन्द्र कोहली ने कहा कि पं. तिलकराज शर्मा वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐसा उदाहरण हैं जिसे सम्पूर्णता में समझना अत्यंत आवश्यक है। पंडित जी समाजसेवा के नाम पर केवल धन दान देना ही अपना कर्तव्य नहीं  समझते थे अपितु उनका यह दृढ़ विश्वास था कि समाज के निर्माण में सरकार के अतिरिक्त सामाजिक रूप से सशक्त व्यक्तियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक ऐसे कार्य किये जो समाज को स्थायी रूप से संबल प्रदान करते हैं, और समाज के वंचित वर्ग को स्वावलंबी बनाते हैं।


 

 डॉ॰ हरीश नवल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इंद्रजीत शर्मा अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलकर समाज में नये मानक स्थापित कर रहें हैं। हम सब जानते हैं इंद्रजीत शर्मा का व्यवसाय अमेरिका में है, लेकिन उनका समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेम ही है कि वे ऐसे सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए अभिप्रेरित होते हैं। उन्होंने न्यास को शानदार आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी।


 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित साहित्यकार प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ ने कहा कि वर्तमान समय में इंद्रजीत शर्मा द्वारा किये जा रहे कार्य अतुलनीय हैं। उन्होंने न सिर्फ़ शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया है, बल्कि वे राष्ट्रीय अस्मिता और धर्म की प्रतिष्ठा के लिए भी अनेक कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।

 

त्यागी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश बंसल ने कहा कि समाज के चुने हुए लोगों का सम्मान करने का बीड़ा उठाना बड़ी बात है।इसके लिए भाई इंद्रजीत शर्मा को साधुवाद देता हूँ।


 

पं. तिलक राज शर्मा शिखर सम्मान से अलंकृत कवि-साहित्यकार डॉ. विवेक गौतम ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पंडित तिलक राज शर्मा स्मृति न्यास के प्रति आभार प्रकट किया एवं पिता पर केंद्रित अपनी कविता का भी पाठ किया ।

 

इस अवसर डाॅ. सुनील जोगी, प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मणि, समाजसेवी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ चिंतक अनिल चतुर्वेदी, एवं वयोवृद्ध शिक्षाविद् संत राम भारद्वाज को पं. तिलकराज शर्मा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। शिखर सम्मान के अंतर्गत सभी विभूतियों को ₹11000/- स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाॅल और पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें हर्षवर्धन आर्य, रूप चंद , डॉ. नूतन पांडेय, श्री दयानंद वत्स, ममता गोयनका, शारदा शर्मा, विजय भाटिया काका,  इंजीनियर अनंत प्रचेता, अमोल प्रचेता, गगन भारद्वाज, पत्रकार  राजू बोहरा, नॉर्वे से श्री सुरेश चंद्र शुक्ल, एसीपी दिनेश शर्मा, यशपाल साहनी, बलराज सोनी, कुसुम शर्मा,डॉ.नीलम वर्मा और धर्मपाल प्रमुख थे ।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण, न्यास के सचिव श्री तरुण शर्मा द्वारा दिया गया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत शर्मा द्वारा किया गया।

 

टिप्पणियाँ