नि:शुल्क दिव्यांग कैम्प सम्पन्न


दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आज यहां श्री अजित नाथ दिगम्बर जैन मंदिर, आचार्य विद्यासागर सभागार में आयोजित नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प सम्पन्न हुआ। कैम्प में उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 45 वर्षों से समाज के पीड़ित एवं उपेक्षित वर्ग, विशेषत: दिव्यांगो की सहायतार्थ बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रही है । उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस कैम्प में जिले के काफी दिव्यांगो व बुजुर्गों को लाभ मिला है और वे अपनी आवश्कतानुसार उपकरण पाकर बहुत खुश हैं और उनकी इस खुशी से हम अपने को धन्य मानते हैं।



कार्यक्रम में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय समिति ने तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष राकेश जैन व जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल को भगवान महावीर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प के प्रमुख सहयोगी पुनीत जैन कागजी ने की ।
तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि श्रीमती अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार के सौजन्य से आयोजित इस 37वें दिव्यांग कैम्प में 118 दिव्यांगो को 149 सहायक उपकरण जिसमें 12 कृत्रिम हाथ, 24 कृत्रिम पैर, 34 पोलियो कैलिपर्स , आर्थोशूज, स्टिक, बैसाखियां व 40 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान किए गए । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अगला दिव्यांग कैम्प 1 मार्च 2020 को श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर, बड़ा बाजार, तालबेहट में आयोजित किया जाएगा ।



कैम्प के प्रमुख संयोजक लाॉयन अरविंद जैन ने बताया कि इस कैम्प को सफल बनाने में जिला प्रशासन, श्री दिगम्बर जैन समाज, लाॉयन्स क्लब सेवा, युवा सहयोगी समकित जैन , सुरेश बाबू जैन एडवोकेट व समाचार पत्रों ने भरपूर सहयोग दिया । अंत में परिषद के अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सभी सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ