मंडलायुक्त ने रोजगार मेले का किया निरीक्षण।


कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 9 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मे आयोजित होने वाले रोजगार मेले का निरीक्षण  मंडलायुक्त  जयंत नार्लीकर ने किया। इस दौरान आवश्यक   दिशा निर्देश भी मण्डलायुक्त  ने दिया। उन्होंने ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कॉमर्स  कन्वेंशन हॉल कला संकाय के लगभग 70 कमरों व पंडालों  में  गोरखपुर ,बस्ती, आजमगढ़ मंडलों के लगभग 8000 से अधिक बेरोजगारो को 68 कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जायेगा जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं तो उसी दिन अपना फार्म लेकर रोजगार मेले में आ सकते हैं उन्हें भी साक्षात्कार हेतु भाग लेने का मौका दिया जाएगा।सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।विश्व विद्यालय परिसर में आये हुये बेरोजगारो के वाहनों के पार्किंग स्थल बाहर से आने वाले बेरोजगारो को सम्बन्धित विभागों द्वारा लाने की भी व्यवस्था की गयी है ।इस मौके पर  सीडीओ  कार्यवाहक/ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पांडेय मेला कोडिनेटर सत्यकान्त ज्वाइंट डायरेक्टर आई टी आई राजेश राम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ