एनएचपीसी 'रिकोग्नेशन ऑफ विप्‍स एक्टिविटी अवार्ड’ से सम्‍मानित


एनएचपीसी लिमिटेडभारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी को फोरम ऑफ वुमेन इन पब्‍लिक सेक्‍टर (विप्‍स) द्वारा ‘'रिकोग्नेशन ऑफ विप्‍स एक्टिविटी अवार्डए ट्रिब्यूट टू एक्सैलेन्स इन पब्लिक एंटरप्राइज़ मैनेजमेंट अंडर मिनी-रत्ना एंड अदर कैटेगरी’ से सम्मानित किया गया है। एनएचपीसी को यह अवार्ड एनएचपीसी में महिलाओं के विकास के लिए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है। यह अवार्ड 11 फरवरी 2020 को हैदराबाद में विप्‍स के 30वीं नेशनल मीट के दौरान श्री एन.के. जैननिदेशक (कार्मिक)एनएचपीसी ने एनएचपीसी की अन्य वरिष्ठ महिला अधिकारियों/ महिला कार्मिकों के साथ प्राप्‍त किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री एन.के. जैन ने “पावर ऑफ डिसिजन मेकिंग एंड कमिटमेंट्स’ पर पैनल डिस्कशन में भी भाग लिया।


उपरोक्त नेशनल मीट में श्रीमती सावित्री श्रीवास्तवकार्यपालक निदेशक (आई. टी. एंड सी.)एनएचपीसी को ‘बेस्ट वूमेन इमप्लाई अवार्ड – एक्सेक्यूटिव कैटेगरी’ से सम्मानित किया गया। श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव को यह पुरस्‍कार विप्‍स के मिशन के अनुरूप नई प्रौद्योगिकियोंशिक्षा और आउटरीच और अन्य नेतृत्व और समर्थन गतिविधियों हेतु उनकी विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। यह अवार्ड तेलंगाना की माननीय राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन द्वारा दिया गया।


टिप्पणियाँ