एनबीसीसी को राजभाषा के श्रेष्ठ कार्यान्वयन तथा सर्वश्रेष्ठ पत्रिका के लिए नराकास दिल्ली द्वारा प्रथम पुरस्कार


एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सीपीएसई, को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, (उपक्रम-2) दिल्ली द्वारा दिनांक 23 जनवरी, 2020 को जकारंदा हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित की गई छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ‘प्रथम पुरस्कार’ और साथ ही श्रेष्ठ पत्रिका की श्रेणी में राजभाषा गृह पत्रिका ‘निर्माण भारती’ को भी ‘प्रथम पुरस्कार’ प्रदान किया गया। एनबीसीसी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन प्रबंधन) श्री मानस कविराज ने यह पुरस्कार प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त, नराकास, दिल्ली (उपक्रम-2) के तत्वावधान में सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित समाचार वाचन प्रतियोगिता में श्रीमती कलिका जैन, प्रबंधक (निगमित संचार) को प्रथम पुरस्कार; प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (संयुक्त ग्रुप) में सुश्री शाइना गर्ग, प्रबंधन प्रशिक्षु (वित्त) को द्वितीय पुरस्कार; दोहा पाठ प्रतियोगिता में श्री तरुण कुमार, प्रबंधन प्रशिक्षु (वित्त) को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक(मानव संसाधन प्रबंधन) श्री के.गनेशिया, श्री देबाशीष सतपथी तथा उप महाप्रबंधक(राजभाषा) श्री अफसर अहमद सहित राजभाषा प्रभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ