

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के एक 'मिनीरत्न' श्रेणी–I उपक्रम में 26 जनवरी 2020 को भारत का 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत एनचपीसी कार्यालय परिसर, फ़रीदाबाद में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से हुई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक (परियोजनाएं) श्री रतीश कुमार ने पूरे एनएचपीसी परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनके समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें कंपनी के लिए और अधिक उपलब्धियां लाने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (वित्त) श्री एम.के. मित्तल व निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण व कार्मिकों ने भाग लिया ।