ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने औंध शाखा, पुणे का उद्घाटन किया

ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने 1 जनवरी, 2020 को औंध शाखा, पुणे का शुभारंभ किया, औंध शाखा का स्‍थलांतरण नए परिसर में किया गया जो कि पहले परिसर के निकट स्थित है। श्री पी. आर. खटावकर, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, पुणे शहर अंचल और श्रीमती अलका रानवडे, शाखा प्रमुख, औंध शाखा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  



इस अवसर पर श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने सभी हितधारकों और उनके परिवारजन को आनंदमयी और समृद्धिपूर्ण नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री ए. एस. राजीव ने कहा कि “इस वर्ष हमारे ग्राहक शाखा परिसरों में तथा परिसर से बाहर स्‍वच्‍छता बनाए रखने पर फोकस के साथ ही हमारे उत्‍पादों और ग्राहक-सेवा में कई संवर्धन पाएंगे। बैंक प्रमुख स्‍थानों पर शाखाओं के स्‍थलांतरण के साथ ही शाखाओं को और आकर्षक बनाने पर भी फोकस करेगा।  


श्री पी. आर. खटावकर, अंचल प्रमुख, पुणे शहर अंचल ने कहा कि औंध शाखा अपने नये परिसर में श्रीमती अलका रानवडे, शाखा प्रमुख, औंध शाखा के नेतृत्‍व में सभी व्‍यवसाय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेगी।  


औंध शाखा एटीएम, सेल्‍फ-पासबुक प्रिंटिंग कियोस्‍क और लॉकर सुविधाओं से पूर्णत: सज्जित है।  


टिप्पणियाँ