प्रतिष्ठित लेखिका ममता कालिया ने किया आभा चौधरी के कविता-संग्रह "कहानी वाली लड़की"  का लोकार्पण।
 

 "उद्भव " साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हिंदी भवन सभागार में  कवयित्री आभा चौधरी के कविता संग्रह  "कहानी वाली लड़की" का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


 

इस भव्य लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए ममता कालिया ने कहा कि जीवन से  संघर्ष करती हुई ये कविताएँ समाज को संबल प्रदान करेंगी । 


 

वरिष्ठ साहित्यकार बी.एल. गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में  कवि-शिक्षाविद् जगदीश व्योम, आशीष कंधवे और डॉ.विवेक गौतम मंच पर उपस्थित थे ।


 

कविता-संकलन पर बीज वक्तव्य देते हुए डॉ. विवेक गौतम ने लोकार्पित कृति की सारगर्भित विवेचना की और  "कहानी वाली लड़की" काव्य संग्रह के समकालीन सरोकारों से श्रोताओं को अवगत कराया। उन्होंने इस तथ्य को स्थापित  किया कि आभा चौधरी की कविताएँ सिर्फ चेतना और चिंतन की ही बात नहीं करतीं बल्कि समाज के प्रति चिंता भी करती हैं।


 

बी.एल. गौड़  ने अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में आभा की कृति  को समय की माँग बताया और  उन्हें एक सशक्त  कवयित्री के रूप में स्थापित होने का आशीर्वाद भी दिया  । 


 

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री  जगदीश व्योम ने कविताओं को नए कलेवर से युक्त करार दिया तथा उनकी भाषा की प्रांजलता और सहजता को भी उत्कृष्ट बताया।

 

सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार अनिल वर्मा मीत के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में बोलते हुए "आधुनिक साहित्य" के संपादक आशीष कंधवे कहा कि आभा चौधरी के लिए कविता करना कोई फैशन नहीं है। आभा चौधरी की कविताओं में जीवन के उतार-चढ़ाव, बेचैनियाँ, परेशानियांँ, चुनौतियांँ और कवि मन की छटपटाहट स्पष्ट रूप से झलकती हुई दिखाई देती है।


 

"सजग प्रकाशन" के चेयरमैन शिव सचदेवा ने समारोह में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों तथा श्रोताओं का आभार व्यक्त किया ।


 

इस अवसर पर लघुकथाकार बलराम अग्रवाल, हिंदी व्यंग्य-इतिहास के रचनाकार सुभाष चंदर और प्रसिद्ध चिकित्सक,लेखिका डॉ. नीलम वर्मा, कवि एन.के.झँवर,पत्रकार राजू बोहरा,सहायक अभियंता ओंकार नाथ मिश्रा,शिक्षाविद् सीमा सक्सेना,अमोल प्रचेता, वरिष्ठ बाँसुरीवादक आचार्य रोहित आनंद,अभिनव यादव, शांतनु यादव, पुष्पा सिन्हा,नीलांजन बनर्जी, न्यूज़ फ़ोल्डर चैनल की निदेशक किरण शर्मा, गुलशन सैफ़ी और मुकेश कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ