निदेशक (कार्मिक) एनएचपीसी ने OCCUCLAVE 2019 को संबोधित किया


एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी के निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन ने 8 दिसंबर, 2019 को नई दिल्ली में AEOHD (एसोसिएशन ऑफ एनवायरनमेंटल अँड आक्युपेशनल हैल्थ दिल्ली) के 7 वें ग्लोबल कॉन्क्लेव OCCUCLAVE 2019 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री एन.के. जैन मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में, श्री एन.के. जैन ने औद्योगिक श्रमिकों के व्यावसायिक स्वास्थ्य मुद्दों के क्षेत्र में AEOHD द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। श्री जैन ने “काम-जीवन-संतुलन” बनाए रखने के लिए एनएचपीसी द्वारा अपने कार्मिकों, कांट्रैक्ट लेबर एनएचपीसी के पावर स्टेशनों/ परियोजनाओं के निकट रहने वाले स्थानीय समुदायों की देखभाल के लिए किए जा रहे विभिन्न कदमों  के बारे में जानकारी दी। श्री जैन ने एनएचपीसी द्वारा कार्मिकों के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए “टेली-मेडिसिन सिस्टम”, “स्मार्ट कार्ड्स” और “व्याख्यान / प्रशिक्षण कार्यक्रम” जैसे पहलों पर भी प्रकाश डाला। श्री जैन ने उपस्थित जनसमूह को  एनएचपीसी द्वारा सीएसआर-एसडी के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी कार्य  जैसे स्पंदन-मोबाइल मेडिकल यूनिट स्कीम,  दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणों के प्रदान के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि जैसे स्वास्थ्य संबन्धित पहलों के बारें मे भी बताया।


कॉन्क्लेव के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान श्री एन.के. जैन ने डॉ. कमला फरत्याल,  मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), एनएचपीसी को व्यवासायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु AEOHD द्वारा प्रदत्त 2nd गेल ओरेशन पुरस्कार भी प्रदान किया। 


टिप्पणियाँ