एनएचपीसी द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक 'मिनिरत्न” श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी ने अपने सीएसआर-एसडी स्कीम के तहत सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद  के सहयोग से 5 दिसंबर 2019 को कुराली गांव, फरीदाबाद में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । कैंप में एनएचपीसी की मुख्य महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएं) डॉ. कमला फरत्याल, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश रंजन, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुषमा त्रिवेद्वी, एनएचपीसी की पैरामेडिकल टीम व रुरल प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कुराली से डॉ. विजय मालिक एवं सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर उपस्थित थे। शिविर में आँखों की जांच के लिए सेंटर फॉर साइट, फ़रीदाबाद एवं बी.के. अस्पताल के टीबी विशेषज्ञ डॉ. योगेश भी उपस्थ्ति थे।     


यह चिकित्सा शिविर बेहद सफल रहा और इसका 600 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख,हड्डी रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क चिकित्सा सलाह दी। इस अवसर पर आवश्यकतानुसार ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर, ईसीजी आदि टेस्ट किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी प्रदान की गई। कैंप में रोगियों की आँखों की जांच की गई जिनमें से 173 रोगियों को चश्में भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए।


टिप्पणियाँ