

एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 14 से 18 दिसंबर 2019 तक थ्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में PSCB (पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) के तत्वावधान में आयोजित 24वें अंतर सीपीएसयू बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया । विद्युत क्षेत्र से संबन्धित ग्यारह मुख्य संगठनों/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे विद्युत मंत्रालय, सीइए, डीवीसी, आरईसी, एनएचपीसी, बीबीएमबी, पीएफसी, एसजेवीएनएल, पोसोको, टीएचडीसीआईएल और पीजीसीआईएल की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
एनएचपीसी टीम ने इस टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन किया और पुरुष एवं महिला टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया । एनएचपीसी ने पुरुष डबल मुक़ाबले में विजेता एवं महिला डबल मुक़ाबले में उप-विजेता स्थान प्राप्त किया, इसी तरह से एनएचपीसी ने पुरुष एवं महिला एकल मुक़ाबले में तीसरा स्थान प्राप्त किया I इसके अतिरिक्त वेटेरन एकल श्रेणी में एनएचपीसी ने पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया है I एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री निखिल कुमार जैन ने एनएचपीसी टीम की इस उपलब्धि की सराहना की ।