चौरी चौरा में एंटी रोमियों टीम ने बनाई है व्यूह रचना


सीएम योगी ने चुनाव से पहले अपने एजेंडे में महिला सुरक्षा की बात की थी।उसी एजेंडे के तहत सरकार में आते ही युवतियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वालो पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियों का गठन किया था।वर्तमान समय मे सभी थानों पर एंटी रोमियों की टीम सक्रिय है।जो कस्बे के स्कूल, कालेज व महाविद्यालयों के बाहर अभियान चलाकर लड़कों से पूछताछ करने के साथ ही स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से भी बातचीत कर उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक कर रहे है। एंटी रोमियो दल स्कूल-कालेज के पास टहल रहे व खड़े युवकों से पूछताछ करने के अलावा भविष्य में गलती न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ देते है ।जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है।वर्तमान समय में चल रही महिला सुरक्षा अभियान के तहत चौरीचौरा क्षेत्र में आने वाले थानों में तैनात एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में जाकर छात्राओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय थाने पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारी ने पिछले एक सप्ताह में रेलवे स्टेशन शहीद स्मारक भोपाबाजार के अलावा तरकुलहा में अभियान चलाकर  घूम रहे लोगो से लगातार पुछताछ करने के साथ साथ छात्रों व महिलाओं को जागरूक किया। स्थानीय एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक विकास नाथ ने पिछले छः माह में अभियान चलाकर एक व्यूह रचना तैयार किया है।क्षेत्र के स्थानीय क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किये है।जिसका परिणाम यह है की अन्य थानों की अपेक्षा यहाँ हालात संतोषजनक है।क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने बताया कि विभिन्न थानों पर तैनात एंटी रोमियो की टीम विभिन्न विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ कर रही हैं साथ ही अध्यापकों और छात्रों से मिलकर उनको जागरूक किया जा रहा है। 


टिप्पणियाँ