लेखपालों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर निकाला मोटरसाइकिल जुलूस।



लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे चरण में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर राजस्व परिषद वित्त विभाग का विरोध किया वही सदर तहसील अध्यक्ष दिनेश पंकज ने कहा कि कल से सभी लेखपाल सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे क्योंकि लेखपालों से सभी सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य कराया जाता है, अब कोई भी लेखपाल केवल संपूर्ण समाधान दिवस के पहले एवं तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस में  तहसील परिसर में व पहले व तीसरे शनिवार को थाना दिवस पर सरकारी कार्यों को निष्पादित कराने के लिए जाएगा बाकी दिनों में  लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे ,अन्य किसी सरकारी कार्यों में कार्य करने के लिए बाध्य नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि लेखपालों का जो मूल कार्य है वही कार्य निष्पादित करेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री का जिला होने के नाते राजस्व कार्यो के अलावा अन्य सरकारी कार्यों को लेखपालों से निष्पादित कराया जाता है,अब ऐसा नहीं होगा। मोटरसाइकिल जुलूस में जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ नीलकंठ धर दुबे सहित सदर तहसील के सभी लेखपाल गण मौजूद रहे। प्राप्त खबर के अनुसार चौरी चौरा, बांसगांव आदि तहसील के लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलुस निकाला और नारेबाजी की।

 

 



 

टिप्पणियाँ