कूड़े को गड्ढे में कराया डंप,प्रदूषित होने से बची नदी।


छठ पर्व के समाप्ति के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ मुकेश रस्तोगी  ने  टीम के साथ  लगकर घाटों और पोखरे के पास फैली गंदगी पॉलिथीन पूजा के सामान व अन्य खाद्य पदार्थ बिखरे हुए थे जिन्हें इकट्ठा कर गड्ढे में डंप कराया गया ताकि पॉलिथीन वगैरह व अन्य सामान नदी पोखरे में ना जाने पाए और  प्रदूषित होने से इसे बचाया जा सके। बता दें कि रविवार को सुबह छठ मैया को सुबह अर्ध देने के बाद नदी के पास बने घाटों पर पॉलिथीन व अन्य सामान फैल गए थे जो उड़कर इधर उधर फैल रहे थे इन्हें नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इकट्ठा करा कर गड्ढे में डंप कराया  ताकि गंदगी फैलने ना पाए।
डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि नदी को किसी भी हालत में प्रदूषित ना होने दिया जाए और लाख कार्रवाई करने के बाद भी पॉलिथीन का लोगों ने प्रयोग किया जिसकी वजह से घाटो के पास गंदगी फैल गई यह पॉलिथीन नदी पोखरी में जा रहे थे इन्हें इकट्ठा करके डंप कराया गया। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग ना करें स्वास्थ्य और जानवर के लिए भी हानिकारक है।


 

 


टिप्पणियाँ