एनएचपीसी ने ‘पावर समिट 2019’, नेपाल में भाग लिया


पावर समिट 2019 का आयोजन इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, नेपाल (आईपीपीएएन) द्वारा 21-22 नवंबर, 2019 तक काठमांडू, नेपाल में किया गया । उद्घाटन सत्र के दौरान, एनएचपीसी ने नेपाल में जल विद्युत के विकास पर संयुक्त सहयोग के लिए एचआईडीसीएल (हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी इन्वेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड – नेपाल सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी) के साथ आशय पत्र का आदान-प्रदान किया। एनएचपीसी की उपलब्धियों को आकर्षक स्टाल में भी प्रदर्शित किया गया था जिसका उद्घाटन श्रीमती एवं श्री अनिरुद्ध कुमार, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया । इस 'पावर समिट 2019' में 21 देशों के 764 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
'पावर समिट 2019' के एनएचपीसी के प्रतिनिधिमंडल में श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी), श्री ए.के. सिंह, कार्यपालक निदेशक और अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारी शामिल थे। श्री ए.के. सिंह, कार्यपालक निदेशक ने जल विद्युत विकास में एनएचपीसी की भूमिका पर एक व्यापक प्रस्तुति दी। उन्होने एनएचपीसी की तकनीकी प्रक्रिया और नेपाल सहित भारत और पड़ोसी देशों में जल विद्युत के विकास में इसकी भूमिका का उल्लेख किया । श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी) और श्री ए.के. सिंह, कार्यपालक निदेशक ने नेपाल में भारतीय दूतावास का भी दौरा किया और भारतीय राजदूत, महामहिम श्री मनजीव सिंह पुरी और दूतावास के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नेपाल में एनएचपीसी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।


टिप्पणियाँ