एहल्काॅन पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न


प्राचार्य डाॅ दीपक राज सिंह बिष्ट जी के दिशा निर्देश में एहल्काॅन पब्लिक स्कूल में 31वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री रंजीत सिंह (उपायुक्त एक्साइज़ विभाग), एहल्काॅन स्कूल्स के अध्यक्ष श्री बिक्रमजीत अहलूवालिया, निदेशक डाॅ अशोक कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे-प्राचार्य द्वारा स्कूल रिपोर्ट, 2018-19 में विभिन्न विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त छात्रों के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों में विशेष स्थान बनाकर ख्याति प्राप्त छात्रों को सम्मानित करना तथा जल के उद्भव, प्रयोग, विनाश एवं भविष्य की भयावह स्थिति दर्शाते हुए सूर्य स्तुति, गीत,आर्केस्ट्रा , मयूर नृत्य तथा नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम।



निदेशक महोदय ने कहा कि ''एहल्काॅन में छात्रों का सर्वांगीण इसलिए संभव हो रहा है क्योंकि अध्यक्ष श्री बिक्रमजीत अहलूवालिया ने 30 वर्ष पहले जो सपना देखा था, साल दर साल उसमें रंग भरने व सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।''


अध्यक्ष महोदय ने अभिभवकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।



छात्रों की सफल प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा-''छात्रों के चरित्र निर्माण व समुचित विकास में एहल्काॅन के अध्यापकों का महत्त्वपूर्ण योगदान स्पष्ट दिखाई दे रहा है।''


अंत में हेड गर्ल तान्या ग्रोवर ने सभी की उपस्थिति व भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापन किया।


टिप्पणियाँ