दसवें राष्ट्रमण्डल युवा संसद का आयोजन


दिल्ली विधान सभा और लोक सभा 25 से 27 नवम्बर, 2019 तक दिल्ली विधान सभा परिसर में दसवें राष्ट्रमण्डल युवा संसद का आयोजन कर रही है। इस आयोजन से युवाओं में बहुत जोश है और यह पहली बार है कि कोई भारतीय विधायिका राष्ट्रमण्डल संसद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। 24 देशों के 47 प्रतिभागी इस सम्मानजनक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। दिल्ली सहित 11 प्रतिभागी भारत से हैं


इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन समारोह 25 नवम्बर, 2019 को दोपहर 12:30 बजे होगामाननीय ओम बिड़ला, माननीय अध्यक्ष, लोकसभा इसके मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रमण्डल संसद की कार्यकारी समिति की सभापति सुश्री एमीलिया लिफाका जो कि कैमरून नेशनल पार्लियमेंट की उपाध्यक्ष भी हैं, एवं  अरविंद केजरीवाल, माननीय मुख्य मंत्री सम्माननीय अतिथि होंगे।


यह आयोजन युवाओं को विधायी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने, विधायी प्रक्रिया और निर्णय लेने में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह विभिन्न राष्ट्रमण्डल देशों के 18 से 29 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है। इसके प्रतिभागी विद्यार्थी, संसदीय अधिकारी और युवा नेता हैं।


राष्ट्रमण्डल युवा संसद युवाओं को एक प्रजातांत्रिक संस्थान और सुशासन के रूप में विधायिका की भूमिका और उद्देश्य से अवगत कराने का अवसर है। यह युवाओं को संसदीय प्रजातंत्र के विविध पहलुओं का अनुभव करने और विधायी प्रक्रिया की बारीकियों को सराहने का मंच प्रदान करता है। यह प्रतिभागियों को अपने समुदाय के भविष्य को आकार देने में एक सकारात्मक अन्तर लाने के अनुभव और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का बहुमूल्य अवसर प्रदान करता है


प्रतिभागियों को विधायी व्यवस्था का वास्तविक अनुभव कराने के लिए दिल्ली विधान सभा के सभागार में मॉक संसद सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें वे काल्पनिक देश 'कॉमनवेल्थलैण्ड में सांसदों की भूमिका निभाएँगे। 'करते हुए सीखने पर विश्वास (Learning by Doing) के साथ काल्पनिक संसद के आसनों पर अभ्यास, यह तय करने में उपयोगी हो सकता है कि औपचारिक राजनीति के भीतर या बाहर वे एक सक्रिय नागरिक कैसे बनें। उन्हें एक अन्तर्दृष्टि मिलेगी कि संसद कैसे कार्य करती है, विधेयक और संकल्पों का प्रस्ताव कैसे करती हैं, वाद- विवाद कैसे करती है और राज्य और विशेष रूप से उनके नागरिकों के लिए प्रासंगिक मुद्दों पर कैसे चर्चा करती हैं। विधान सभा की प्रक्रिया की जानकारी युवा मस्तिष्कों में संसद की कार्य प्रक्रिया के प्रति एक अन्तर्दृष्टि पैदा करने में सहायक होगी और उन्हें अपने वर्ग और समुदाय की समग्र और सम्पूर्ण बेहतरी के लिए उनके हित निर्वाचित प्रतिनिधियों के आगे उठाने में सहायक होगी


कॉमनवेल्थलैण्ड संसद जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण, संघारणीय विकास लक्ष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का प्रस्ताव करती है


इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के पास यह भी अवसर होगा कि वे अपनी रुचि के प्रश्न और विशेष उल्लेख के मामले उठा सकें। हम सत्र के दौरान युवाओं से ठोस समाधानों की अपक्षा करते हैं


टिप्पणियाँ