चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 9.93 % बढ़ा

एनएचपीसी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 1339.46 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में अर्जित की गई 1218.51 करो़ड़ रुपए की तुलना में 9.93% अधिक है । छमाही के लिए कर पश्चात लाभ 2220.60 करोड़ रुपए प्राप्त किया गया, जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1956.08 करोड़ रुपए था।



पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2499.19 करोड़ रुपए की बिक्री की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के लिए बिक्री 2605.43 करोड़ रुपए रही, जिसके अनुसार 4.25% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई । राजस्व में बढ़ोत्तरी मुख्य रूप से बेहतर परिचालन क्षमता, किशनगंगा पावर स्टेशन के संचालन और पावर ट्रेडिंग व्यवसाय से राजस्व के कारण हुआ है।


पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में अप्रैल - सितंबर 2019 छमाही के लिए कंपनी की कुल विद्युत उत्पादन 6.58% बढ़कर 17719 मिलियन यूनिट हुई है।


एनएचपीसी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के अनअंकेक्ष‍ित परिणाम अपनी 11 नवम्बर 2019 को आयोजित बैठक में अनुमोदि‍त किए ।


टिप्पणियाँ